Rajasthan News: विश्वकर्मा थाना इलाके में एक महिला कांस्टेबल को जयपुर छोड़ने की कहकर एक युवक ने बाइक पर बैठा लिया. बाइक चलाते समय युवक छेड़छाड़ करने लगा. महिला कांस्टेबल ने विरोध किया तो उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. हादसे के बाद बाइक रुकी लेकिन गिरने से महिला कांस्टेबल घायल हो गई.
कांस्टेबल की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह मंगलवार को हरमाड़ा क्षेत्र में जयपुर के लिए बस का इंतजार कर रही थी. तभी एक युवक आया और उसने जयपुर का पता पूछा. पता पूछने के बाद उसने महिला कांस्टेबल से कहा कि आप कहां जा रहे हो. जयपुर बताने पर उसने कांस्टेबल को छोड़ने के लिए कहा और बताया कि वह खुद कैब बाइक चलाता है. इस पर कांस्टेबल बाइक पर बैठ गई.
कुछ दूर चलने के बाद ही वह कांस्टेबल से छेड़छाड़ करने लगा. रोकने को कहा तो उसने बाइक तेज दौड़ानी शुरू कर दी. कांस्टेबल के चिल्लाने पर बाइक रोड नम्बर 2 के पास खड़े वाहन से टकराने के बाद रुक गई. हादसे में कांस्टेबल गिर गई और चोटिल हो गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत: अब गाइडलाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, वास्तविक मूल्य पर मिल सकेगा बैंक लोन, जानें पूरी डिटेल्स
- सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक की सर्विसिंग करवाकर लौट रहे थे घर
- घुटनों पर UP सरकार का ‘सिस्टम’: धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग कर रहे भू-माफिया, SDM ने लिखा पत्र, कार्रवाई करने में पुलिस के फूल रहे हाथ-पांव, कहीं सेटिंग तो नहीं?
- तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच
- IPL Auction : यूपी के 25 खिलाड़ी IPL की नीलामी में शामिल, BCCI ने जारी की सूची