रायपुर. भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए नया फार्मूला अपनाया है. प्रदेश के सभी जिले में पर्यवेक्षक भेजे गए हैं. पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में आज प्रत्याशी चयन के लिए कार्यकर्ताओं से वोटिंग कराई गई. इसमें दावेदारों के बारे में कार्यकर्ता किसे पसंद करते हैं यह देखा जा रहा है. कार्यकर्ताओं से वोटिंग कराने के बाद प्रदेश कार्यालय में पेटी खोली जाएगी. लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्यकर्ताओं द्वारा पसंद किए दावेदार और पार्टी की आंतरिक सर्वे में से किसे प्राथमिकता देंगे. प्रदेश भाजपा के इस नये प्रयोग को कांकेर से सुशील सलाम, दुर्ग से चंद्रकांत देवांगन, मुंगेली से रोहित कश्यप, बिलासपुर से शैलेंद्र पाठक और कवर्धा से प्रदीप गुप्ता ने ये रिपोर्ट भेजी, पढ़िए-

इन जिलों में पहुंचे बीजेपी के पर्यवेक्षक

कांकेर के कमल सदन में भाजपा के पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. चुनाव के पहले भाजपा में प्रत्याशी चुनने के लिए कार्यकर्ताओं से वोटिंग कराई गई. जिले के तीनों विधानसभा के मंडल से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों ने प्रत्याशी चयन के लिए वोटिंग की.

कांकेर विधानसभा में 98 कार्यकर्ताओं ने मतदान किया,  वहीं भानुप्रतापपुर में 92 और अंतागढ़ में 92 कार्यकर्ताओं ने वोट दिया. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे.

 तीन- तीन दावेदारों के लिए कार्यकर्ताओं ने किया वोटिंग 

कांकेर विधानसभा के लिए हीरा मरकाम , आशा राम नेताम ,धीरज नेताम

भानुप्रतापपुर विधानसभा- देवलाल दुग्गा, ब्रम्हा नेताम, हेमेंद्र ठाकुर

अंतागढ़ विधानसभा-विक्रम उसेण्डी, भोजराज नाग, मंतूराम पवार

दुर्ग में प्रत्याशी चयन के लिए वोटिंग

दुर्ग में प्रत्याशी चयन को लेकर गिरधर गुप्ता, किरणदेव सिंह और दिनेश कश्यप पर्यवेक्षक बनकर पहुंचे. जिले के 2 स्थानों में 6 विधानसभा के लिए बैठक हुई. पर्यवेक्षकों ने प्रत्याशी चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से राय ली. इसके बाद गुप्त रूप से कार्यकर्ताओं से वोटिंग कराई गई. इसकी जानकारी मीडिया को भी नहीं दी गई.

बता दें कि दुर्ग और भिलाई दोनों जिले को मिलाकर 18 मंडल है, जिसमें भिलाई में 10 और दुर्ग में 8 मंडल है. भिलाई में 154 कार्यकर्ताओं ने अपना मत दिया. वहीं दुर्ग में लगभग 180 कार्यकर्ताओं ने अपना मत दिया.

मुंगेली में प्रत्याशी चयन के लिए वोटिंग

इधर, मुंगेली में बीजेपी प्रत्याशी चयन के नये फार्मूला को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पर्यवेक्षक टीम  मुंगेली पहुंचे. पर्यवेक्षक टीम  में रमशीला साहू, मेजर अनिल सिंह ,गोपाल शर्मा शामिल थे. तीनों पर्यवेक्षक ने मुंगेली के कार्यकर्ताओं से वोटिंग कराई. बीजेपी के कार्यकर्ता 3 प्रत्याशी के नाम देकर गुप्त मतदान किए. मुंगेली और लोरमी विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए मतदान किया गया. मुंगेली से 80 और लोरमी से 52 बीजेपी के पदाधिकारियों ने मतदान किया.

 

कवर्धा में कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी

कवर्धा जिला के दोनों विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर आज भाजपा प्रदेश संगठन ने तीन सदस्यी पर्यवेक्षक भेजकर दावेदारों की नब्ज टटोली. इस दौरान बैठक में शामिल भाजपा संगठन के जिला पदाधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से वोटिंग भी कराए. जिसमें तीन दावेदारों का नाम मांगा गया. दूसरी ओर भाजपा की इस बैठक में कई कार्यकर्ताओं को जानकारी नहीं होने पर नाराजगी भी जताई.

कवर्धा में पर्यवेक्षक के रूप में गृहमंत्री राम सेवक पैकरा,  प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल, अंत्याव्यवसायी निगम के अध्यक्ष निर्मल अग्रवाल पहुंचे थे. बैठक में पर्यवेक्षकों ने पदाधिकारियों से चर्चा कर आगामी चुनाव में मिलकर चलने की बात कही.

 

बिलासपुर में सात विधानसभा के लिए मतदान

बिलासपुर के सातों विधानसभा के लिए बीजेपी कार्यालय में मतदान किया गया. हर विधानसभा के मंडल के पदाधिकारियों को प्रत्याशी चुनने के लिए मतदान करने केलिए बुलाया गया. रमेश बैस पर्यवेक्षक बनकर बिलासपुर पहुंचे. रमेश बैस ने बताया कि राजस्थान में ये प्रयोग किया गया, जिसके अच्छे परिणाम आए. इसलिए छत्तीसगढ़ में भी गुप्त मतदान के जरिये प्रत्यशियों का चयन किया जा रहा है.

बताते बीजेपी ये बताने की कोशिश कर रही है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की है और हर कार्यकर्ता की कद्र पार्टी करती है. मतदान को लेकर कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखा गया. दावेदार अपने कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे थे. मतदान में तीन नाम लिख कर दिया है.