अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पैकिंग यूनिट में काम करने वाले महेश अनंत की मौत के लिए परिजनों ने कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से शिकायत की. मंत्री ने प्रबंधन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार से मदद करने से इंकार कर दिया. इस पर मंत्री ने कंपनी के खिलाफ जन आंदोलन करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी. इसे भी पढ़ें : CG BREAKING: कोरबा, कोरिया और बालोद में ED की दबिश, रडार में 2 पूर्व मंत्री के करीबी, खंगाले जा रहे दस्तावेज…
अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट हिरमी प्रबंधन की मनमानी और घोर लापरवाही बरतने की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से की गई है. मंत्री ने प्रबंधन से संबंधित पीड़ित परिवार को मुआवजा और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. हालांकि प्रबंधन कंपनी के तरफ से आए अधिकारियों ने ठेका श्रमिक की मौत पर कोई भी मदद कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया है. इसके बाद मंत्री ने घेराबंदी करने और शासन स्तर पर प्रकरण को उठाने और कंपनी पर कार्रवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि के दिन इन तीन पेड़ों की जरूर करें पूजा, लगाएं परिक्रमा, जानिए क्या है इनका महत्व?
हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में कार्यरत महेश अनंद की मौत पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्लांट में काम के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अनंत को पहले तिल्दा अस्पताल और फिर बिना इलाज किए रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई. मृत्यु के बाद न तो अस्पताल प्रबंधन ने पंचनामा बनाया, न ही पोस्टमार्टम किया गया. सतनामी समाज में शव को दफन करने का रिवाज है, लेकिन अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के अधिकारियों ने मनमानी करते हुए महेश अनंत के शव को जला दिया.
इसे भी पढ़ें : नेटफ्लिक्स पर आएगी Indrani Mukherjee की वेब सीरीज, High Court ने ठुकराया सीबीआई की मांग …
परिवार के सदस्यों ने इस बात की शिकायत थाना से लेकर उच्च अधिकारियों तक की. मजदूर यूनियन के भी मुद्दा उठाए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर महेश अनंत की पत्नी और पुत्री ने मंत्री टंकराम वर्मा से शिकायत की. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री वर्मा ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के एचआर मैनेजर सहित अन्य अधकारियों को बुलाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा सहित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, लेकिन प्रबंधन किसी भी प्रकार से मदद नहीं कर पाने की बात कह दी.
इसे भी पढ़ें : Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर पहुंची पॉपस्टार Rihanna, हुआ धमाकेदार स्वागत …
इस बात से नाराज मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कार्य दिवस पर कंपनी में काम के दौरान तबियत बिगड़ी, बिना ऑक्सीजन के उन्हें एम्बुलेंस में ले जाया गया, सुविधा के साथ ले जाते तो जान बच सकती थी, इसलिए यह कंपनी की घोर लापरवाही है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. नौकरी और मुआवजा नहीं देने पर मंत्री ने कंपनी प्रबंधन को साफ चेतावनी दी है. कि क्षेत्र के लोगों के साथ किसी भी प्रकार हठधर्मिता या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी यदि अन्याय होगा तो जन आंदोलन भी होगा और प्रशासन कंपनी के प्रति कार्यवाही करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक