Rajasthan News: BJP ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर टिकट लगभग फाइनल कर दिए. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक कम से कम 10 सीटों पर नए चेहरे लाने का निर्णय हुआ है. वहीं दिग्गज चेहरों पर भाजपा ने दोबारा भरोसा जताया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में देर रात हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ सहित डेढ़ दर्जन राज्यों के टिकटों पर देर रात एक बजे तक मैराथन मीटिंग हुई.
सूत्रों के मुताबिक अब कभी भी 100 से अधिक नामों की पहली सूची जारी की जा सकती है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की सीटें भी शामिल होंगी.
राजस्थान में उदयपुर, भरतपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, दौसा, जालोर-सिरोही, अजमेर, जयपुर ग्रामीण, राजसमंद, झुंझुनूं, अलवर, टोंक-सवाई माधोपुर सीट से पार्टी ने इस बार नए चेहरे लड़ाने का निर्णय किया है.
जबकि राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को फिर से चित्तौड़गढ़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बाड़मेर से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और पाली से पीपी चौधरी को फिर से मौका मिलने की बात सामने आ रही. जयपुर शहर से रामचरण बोहरा फिर मैदान में उतर सकते हैं. बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस से आए महेंद्रजीत सिंह मालवीया को टिकट मिल सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रेलवे तैयार, आपके आगमन का इंतजार : महाकुंभ के लिए रेडी है प्रयागराज रेल मंडल, सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त, देखिए सुंदर तस्वीरें
- महंत कॉलेज की पूर्व छात्रा पूर्णिमा साहू अब जमशेदपुर से हैं विधायक, कहा – एक जन्मभूमि तो एक कर्मभूमि
- पुराने विवाद में चले लाठी-डंडे और सरिया: पड़ोसियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- World Hindi Day: CM डॉ. मोहन ने विश्व हिंदी दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- MP में बोली जाती है सबसे शुद्ध हिंदी
- Rajasthan Politics: हमारी योजनाओं को रोककर अपना क्रेडिट लेना चाहती है भजनलाल सरकार- गहलोत