शिखिल ब्यौहार, भोपाल। महाकाल की नगरी उज्जैन में विक्रमोत्सव 2024 के शुभारंभ के साथ ही सियासत ने भी रफ्तार पकड़ ली है। दरअसल कांग्रेस ने इस बात का आरोप लगाया कि सरकार का फोकस सिर्फ उज्जैन पर है। तमाम सरकारी बड़े इवेंट उज्जैन में सियासी लाभ के लिए किए जा रहे हैं। कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को सकारात्मक राजनीति करने की नसीहत दी।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के नहीं बल्कि सिर्फ उज्जैन के मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं। यही कारण है कि आधा दर्जन से अधिक बड़े आयोजन सिर्फ उज्जैन में हुए तो दूसरी ओर प्रदेश के सर्वाधिक विकास कार्यों के लिए धन भी उज्जैन में ही खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान ने तक क्षेत्रवाद की राजनीति को बढ़ावा नहीं दिया। इससे प्रदेश के विकास के साथ महानगरों की अवधारणा भी प्रभावित हो रही है।
MP News: शिवराज सिंह ने पत्नी समेत लगाई फांसी, सरकारी आवास में मिला शव
तो फिर छिंदवाड़ा मॉडल क्या था- बीजेपी
बीजेपी ने कांग्रेस के आरोप पर कहा कि जरूरत है कि कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल के बयानों को कांग्रेसी याद रखें। क्षेत्रवादी, जातिवादी और धर्म पर सियासत करना कांग्रेस का काम रहा है। उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी है। लिहाजा कांग्रेस के निशाने पर हमेशा से उज्जैन रहा है। फिर बात महाकाल लोक की हो या उज्जैन से विकास की। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि देश प्रदेश में जनाधार खो चुकी कांग्रेस अपना घर उजड़ने से बचाए तो बेहतर होगा। बीजेपी की चिंता के लिए बाबा महाकाल ही काफी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक