सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने चुनाव में वादा किया था की सत्ता में आते ही प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत राशि देंगे और उन्हें सशक्त बनाएंगे. बीजेपी के सत्ता में आते ही महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने फॉर्म भराने की प्रक्रिया शुरू की गई. महतारी वंदन योजना का लाभ लेने प्रदेश भर से बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन किया था. अब इसमें दावा आपत्ति के बाद अंतिम सूची जारी कर दिया गया है. जिसमें 11 हजार 771 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया है.

सरकार महतारी वंदन योजना के लिए जगह-जगह फॉर्म भरा गया. जिसमें 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन किया था. दावा आपत्ति के बाद अब लाभार्थियों का अंतिम सूची जारी किया गया है. जिसमें 70 लाख 14 हजार 501 आवेदनों को स्वीकृत कर लिया गया है और 11 हजार 771 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया है. इसका महिला बाल विकास विभाग ने आंकड़ा जारी किया है. इनमें सबसे कम दंतेवाडा से 26, सरगुजा से 44, सुकमा से 71 आवेदन निरस्त हुए हैं.

देखिये किस जिले में कितने आवेदन स्वीकृत हुए और कितने रिजेक्ट

बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग से महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन की कार्यवाही की जा रही है. इस योजना के तहत पात्र 21 वर्ष से अधिक विवाहित महिला महिला, त्यागशुदा महिला, परित्यक्ता महिला को प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि उनके आधार लिंक खातें में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाना है.