अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा था। लोगों को ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान पैकिंग कर बाजार में बिक्री के लिए भेजा जा रहा था। लेकिन आज छापामार कार्रवाई में असली-नकली के खेल का भांडा फूट गया और लाखों रुपए का नकली माल बरामद किया गया।

MP News: शिवराज सिंह ने पत्नी समेत लगाई फांसी, सरकारी आवास में मिला शव

 दरअसल जिले के इंडस्ट्रियल क्षेत्र मंडीदीप में ब्रांडेड कंपनियों के नाम का नकली प्रोडक्ट पेकिंग किया जा रहे था। सतलापुर पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, अफसर तत्काल कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे और नकली समान को जब्त किया। इतने बड़े पैमाने में नकली सामानों की पैकिंग होता देख पुलिस के भी होश उड़ गए। गोडाउन में चाय, मैगी, सॉस, eno, मसाले, आल आउट, शैंपू, डिटर्जेंट, फेवी क्विक, बोरोप्लस समेत सेकड़ों नकली प्रोडक्ट नोएडा से नकली लाकर पेकिंग किया जा रहा था।

indian Oil Manager से लूट का मामला: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पति-पत्नी को बंधक बनाकर डाली थी डकैती

रायसेन जिले के मंडीदीप मे छापमार कार्रवाही मे पकड़ाए गए नकली सामान की कीमत तक़रीबन 10 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से नोएडा से नकली ब्रांडेड सामान लाकर पेकिंग किया जा रहा था। यानी अब तक न जाने कितने लोग इस नकली सामान का इस्तेमाल कर चुके हैं। लोगों के सेहत से खिलवाड़ करने का खेल कई सैलून से चल रहा है। 

Akshaya Murder Case Update: मुख्य गवाह की मां पर गोली चलाने वाले आरोपी पकड़ाए, हत्याकांड से नहीं था कोई संबंध, जानिए फिर क्यों की थी फायरिंग

अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर इतने सालों से यह नकली सामान की पैकिंग का धंधा कैसे चल रहा था। इसकी भनक पुलिस को अब तक पुलिस प्रशासन को कैसे नहीं लगी। फिलहाल आगे आधिकारिक तौर पर कार्रवाई जारी है। थाना सतलापुर के पुलिस अधिकारियों ने यह कार्रवाई कर सामान को जब्त कर लिया है। अब इसके आरोपियों के खिलाफ कितनी बड़ी कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात है। 

सस्ते का सौदा पड़ा महंगा: छतरपुर SP के नाम से 50 हजार की ठगी, सोशल मीडिया के चक्कर में ऐसे लुट गया बुजुर्ग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H