शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज (शनिवार) को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राहुल गांधी की इस यात्रा के माध्यम से एकजुटता का मैसेज देगी। दोपहर 1:30 बजे यात्रा मे शामिल होने राहुल गांधी मुरैना पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे ध्वज सौंपने का समारोह मुरैना में होगा। यात्रा के जरिए हर वर्ग को साधेंगे की राहुल गांधी की कोशिश रहेगी। 

2 मार्च से 6 मार्च तक एमपी के ग्वालियर-चंबल और मालवा संभाग को यात्रा कवर करेगी। 7 लोकसभा को कवर करते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरेगी। पहले दिन मुरैना और ग्वालियर में रोड शो होगा। ग्वालियर में चार शहर का नाका से रोड शो होगा जो जीरा चौक तक रहेगा।ग्वालियर में राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

3 मार्च को ग्वालियर अग्निवीर पूर्व सैनिक संवाद के साथ शुरू होगी। 3 मार्च को ही शिवपुरी मे आदिवासी समाज के साथ मोहखेड़ा में आदिवासी संवाद होगा। 4 मार्च को राजगढ़ के ब्यावरा में 100 खाटों पर किसानों के साथ राहुल गांधी चर्चा करेंगे।  5 मार्च को उज्जैन में राहुल गांधी महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे। 5 मार्च को पटवारी अभ्यर्थियों से भी राहुल संवाद करेंगे। 6 मार्च को सुबह 9 बजे बड़नगर में महिलाओं से राहुल गांधी संवाद करेंगे।  6 मार्च को शाम 5 बजे यात्रा रतलाम के सैलाना से होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा की तरफ चले जाएगी। 

एमपी दौरे पर रहेंगे बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह  

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। लगातार दिग्गज नेताओं के बैठकों का दौर जारी है। वहीं आज से बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह  मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे आज लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे। 3 और 4 मार्च को भाजपा के स्थानीय बैठकों एवं कार्यक्रम में भी वे भाग लेंगे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। 

आज धार दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के समापन समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे धार पहुंचेंगे यहां पर मुख्यमंत्री का रोड शो होगा। सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को किश्त जारी करेंगे। आदिवासी समाज की बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों को आदर्श ग्राम योजना एवं आहार अनुदान की राशि वितरित करेंगे। दोपहर 4:30 बजे आमका झुमका मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5.50 बजे सीएम  इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 

MP MORNING

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H