कुमार इंदर, जबलपुर। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई करते खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा जबलपुर के कई प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गई।  जिसमें चंडाल भाटा स्थित ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के यहां पर छापामार कार्रवाई के दौरान 1000 किलो से ज्यादा सौंफ को बरामद किया गया। खाद्य विभाग की टीम में जब सौंफ के संबंध में पूछताछ की तो उसकी ट्रांसपोर्टर कोई जानकारी नहीं दे पाया।  इसके बाद का विभाग की टीम ने 1 हज़ार किलों सौंप को अमानक मानते हुए जब्त कर लिया। 

MP में किसानों पर कुदरत का कहर जारी: कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश, फसलों को हुआ भारी नुकसान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

इसके साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने दूध डेयरी पर भी छापा मार कार्रवाई की जहां से कई सारे सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए । खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत हो रही कार्रवाई के अंतर्गत कई सारे प्रतिष्ठानों और भाग्यश्री ट्रांसपोर्ट में रखी गई 1000 किलो सौंफ के बारे में जब उनसे पूछताछ की गई तो ट्रांसपोर्ट द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिए गए।  इसके बाद सौंफ के स्टॉक को जब्त कर लिया गया। वहीं डेयरी और अन्य प्रतिष्ठानों से कलेक्ट किए गए सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H