दिलीप साहू, बेमेतरा. जिला अस्पताल में डीएसपी ने एक महिला डॉक्टर को तमाचा जड़ दिया. तमाचे की आवाज सुनकर आस-पास में मौजूद लोग सन्न रह गए. घटना के बाद जब महिला डॉक्टर थाने में शिकायत करने पहुंची तो अधिकारी लीपापोती का प्रयास करने लगे, लेकिन मीडिया के दखल के बाद डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बेमेतरा थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि डीएसपी पर 186, 294, 323 के तहत केस दर्ज किया है. वहीं महिला डॉक्टर के खिलाफ भी डीएसपी ने काउंटर एफआईआर दर्ज कराई है. महिला डॉक्टर पर 294, 506 और 323 के तहत केस दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि रविवार सुबह करीब 10.30 बजे बेमेतरा निवासी महिला डीएसपी लिलेश सिंह अपने पिता का उपचार करवाने जिला अस्पताल पहुंची. यहां मौजूद डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. इस दौरान डीएसपी लिलेश सिंह का किसी बात को लेकर महिला डॉक्टर अनामिका मिंज से बहस हो गई. बहस इतना बढ़ गया कि लिलेश सिंह ने डॉक्टर मिंज को तमाचा जड़ दिया. बता दें कि महिला डीएसपी अभी चंदखुरी में पदस्थ हैं.
डॉक्टर अनामिका मिंज जब मामले की शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंची तो वहां मौजूद अधिकारी उन्हें आपसी समझौता करने की सलाह देते हुए शाम तक बैठा कर रखे रहे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एफआईआर दर्ज करने की पहल भी नहीं की, लेकिन मामले की जानकारी मीडिया को होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई.