चंडीगढ़. पंजाब भजपा कोर कमेटी की बैठक प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ की अगुवाई में हुई. बैठक में पहली बार पूर्व प्रधान अश्वनी शर्मा भी मौजूद रहे. बैठक में किसान आंदोलन और इसे लेकर राज्य की राजनीति में पड़ने वाले प्रभाव को लेकर गंभीर रूप से विचार विमर्श किया गया.

पंजाब भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक में किसान आंदोलन को लेकर पैदा हुई स्थिति पर गंभीर रूप से विचार किया गया. इसके आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की भूमिका को लेकर भी चर्चा की गई. कोर कमेटी की बैठक शनिवार को फिर बुलाई गई है.

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने और अकाली-भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. बैठक में मनप्रीत सिंह बादल, मनोरंजन कालिया, इकबाल सिंह लालपुरा, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, डा. नरेंद्र रैना, हरजीत सिंह ग्रेवाल, केवल सिंह ढिल्लों, एसएस विर्क, दिनेश कुमार आदि नेता मौजूद थे.