कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने राहुल गांधी की यात्रा के स्वागत में लगाए गए पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के फोटो गायब होने पर तंज कसा है। मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक संस्कारवान और अच्छी पार्टी है, जबकि कांग्रेस पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक व्यक्ति विशेष की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी लिमिटेड पार्टी है। ऐसे में जिनके अलग-अलग सीईओ होते हैं वह उसके ही पोस्टर लगाते हैं। कांग्रेस के उस दावे पर भी प्रद्युमन सिंह तोमर ने तीखा हमला बोला है, जहां कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा को अंचल के साथ-साथ मध्यप्रदेश में बड़े बदलाव का संकेत बताया है।
29 सीटों पर जीत हासिल करेगी बीजेपी
इस पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आई थी तब सच में बड़ा बदलाव हुआ था। मध्य प्रदेश में 163 बीजेपी की सीटे आई। ऐसे ही इस बार जब यह यात्रा आएगी तो 29 में से 29 सीट भारतीय जनता पार्टी की आ रही है।
पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार गायब
बता दें कि ग्वालियर में राहुल गांधी की आज 2 मार्च को अंचल में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत में लगाए गए पोस्टर-होर्डिंग से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार गायब हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के साथ ही ग्वालियर चंबल-अंचल में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी गुटबाजी के आरोप लग रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक