चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी (आप) ने सुखविलास होटल मामले पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर फिर से हमला बोला है. आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि बादल परिवार सरकारी सुविधाओं का आदतन लाभार्थी है.
चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कंग ने कहा कि बादलों ने हमेशा सत्ता का उपयोग अपने निजी फायदे के लिए और पारिवारिक व्यवसाय के लिए किया. सुखविलास होटल इसका सिर्फ एक उदाहरण है.
ऐसा उन्होंने हर सरकारी विभाग में किया है. कंग ने इसका उदाहरण भी दिया और कहा कि जब प्रकाश सिंह बादल ने 1977 में एसवाईएल नहर का नोटिफिकेशन जारी किया तो बदले में उन्हें हरियाणा सरकार से गुड़गांव में फाइव स्टार होटल के लिए जमीन मिली. 1997 में जब उनकी सरकार ने एसवाईएल के अपग्रेडेशन कार्य किए तो उन्हें फायदे में बालासर के फार्म को ज्यादा से ज्यादा पानी ताकि उनकी खेती में कोई दिक्कत न हो. इन लोगों ने गुरबाणी को भी नहीं छोड़ा.
कंग ने कहा कि फॉरेस्ट कानूनों को ताक पर रखकर फाइव स्टार होटल बनाया और सरकार से टैक्स व बिजली बिल माफ करवा लिया जिससे पंजाब के खजाने को करीब 108 करोड़ का चूना लगाया. उन्होंने कहा कि सुखविलास होटल पंजाब के लोगों के खून पसीने से बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने सत्ता में रहते हुए पंजाब के किसी भी संसाधन को नहीं छोड़ा. इन्होंने पंजाब का पानी, जमीन, जंगल परिवहन और यहां तक कि गुरबाणी को भी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया. कंग ने लोगों से अपील की कि इनकी बातों में न आएं. इनका काम लोगों को गुमराह करके अपना व्यवसाय चलाना है.
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- सुल्तानपुर : सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, तीन घायल, 1 महिला की मौत, क्षेत्र में मची अफरा तफरी