शब्बीर अहमद, भोपाल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मुरैना के रास्‍ते मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बीजेपी ने निशाना साधा है। यात्रा को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल जहां-जहां जाते हैं वहां बीजेपी की जीतने की गारंटी होती है।

विधायक ने आगे कहा कि यह न्याय यात्रा नहीं भ्रष्टाचारियों को बचाने और देशद्रोहियों को संरक्षण की यात्रा है। मोदी है तो जीत की गारंटी है। एमपी में 29 सीटों पर और देश में 370 सीटों पर जीत की गारंटी है। विधायक ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Bharat Jodo Nyay Yatra: आज मुरैना से एमपी में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की यात्रा, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, जानें क्या है पूरा रूटमैप

कांग्रेस की लिस्ट को लेकर भी कसा तंज

इसके अलावा कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उन्हें कोई चुनाव लड़ने वाला नहीं मिल रहा है। बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा आठ लोकसभा क्षेत्रों (मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, देवास, उज्जैन, धार और रतलाम) से गुजरेगी। इस दौरान राहुल गांधी के साथ एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। वहीं उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H