Rajasthan News: राजस्थान की 25 सीटों के को लेकर भारती जनता पार्टी की दिल्ली में हाई लेवल की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में करीब 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गई है।
मि ल रही जानकारी के अनुसार पार्टी ने राजस्थान को दो हिस्सों में बांटा है। पहली कैटेगरी में उन लोकसभा सीटों को रखा गया है जिसे पार्टी की ओर से जीत तय मानी जा रही है। वहीं दूसरी कैटेगरी में वे सीटें हैं जहां मौजूदा सांसद की स्थित कमजोर है। ऐसे में पार्टी ने लोकप्रिय उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की है।
जीत तय मानी जा रही 18 सीटों में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़-बारां, कोटा-बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालौर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, गंगानगर-हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू और राजसमंद सीटें शामिल है। मगर इनमें से 10 सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की चर्चा जोरों पर है।
दूसरी श्रेणी में बीजेपी ने 7 लोकसभा सीटों को शामिल जिनमें पार्टी जीत को लेकर संशय में है। इनमें करौली-धौलपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, बाड़मेर, अलवर और नागौर लोकसभा सीटें शामिल हैं। इनमें से नागौर सीट पर पिछली बार बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के साथ गठबंधन किया था। इस बार बीजेपी सभी सीटों पर स्वतंत्र प्रत्याशी के तहत चुनाव मैदान में उतरेगी।
बता दें कि हाल ही में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने 6 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। इन सांसदों की 6 सीटों पर बीजेपी नए प्रत्याशियों की तलाश में जुटी है। बता दें कि तीन सांसदों को जीत तो 3 सांसदों को हार का सामना करना पड़ा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पद 1, दावेदार अनेकः 3 महिला समेत 54 लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए की दावेदारी, जानिए किस-किसने किया है आवेदन…
- आचार्य विद्यासागर के समाधि स्थल पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने दिया न्योता
- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार दुनिया के 5 देशों की संस्कृतियों का होगा समागम, युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन का एक छत के नीचे होगा मिलन
- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है ये स्टार बल्लेबाज…
- भुवनेश्वर : असली बंटी-बबली की पोर्शे और जगुआर के बाद एक और लग्जरी कार जब्त