रायपुर. कांग्रेस और भाजपा में सोशल वार शुरू हो गया है. कांग्रेस ने रविवार को ट्वीट कर भाजपा पर कई वार किए. कांग्रेस का # भड़काऊ भाजपा पार्टी टॉप ट्रेंड पर रहा. ट्विटर पर # भड़काऊ भाजपा पार्टी 17.3 के साथ पहले नंबर रहा.
पूरा मामला कांग्रेस के एक ट्वीट से शुरू हुआ, जिसमें कांग्रेस ने भाजपा सरकार में महिलाओं के गायब होने का मुद्दा उठाया. इस ट्वीट में कांग्रेस ने जो नक्शा लगाया था, उसमें कश्मीर गायब था. कांग्रेस की इस गलती के खिलाफ भाजपा ने थाने में शिकायत लिखा दी. हालांकि कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट को हटा लिया. और इस गलती के लिए कांग्रेस ने मांफी भी मांग ली.
भाजपा ने थाने में शिकायत लिखाने के बाद, भाजपा ने ट्विटर में कांग्रेस पर हमला बोला. भाजपा ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस पाकिस्तान कांग्रेस कमेटी हो गई है. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के उस ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें कांग्रेस को पाकिस्तान कांग्रेस कमेटी की संज्ञा दी गई थी. भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के 10वीं के स्कूली किताब में कश्मीर का नक्शा गायब होने की ख़बर को साझा करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से पूछा कि क्या डॉक्टर रमन सिंह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को पाकिस्तान भेजने की मांग करेंगे.
दरअसल, बीजेपी के पाकिस्तान कांग्रेस कमेटी कैंपेन के तहत मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी ट्वीट किया और कहा कि भारत से कश्मीर का मानचित्र अलग करके उसे पाकिस्तान को सौंपने की सोच वाला बताया. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की इस जयचंद सोच का जवाब चुनाव में जनता देगी.
इसके जवाब में ही कांग्रेस ने # भड़काऊ भाजपा पार्टी लिखकर ट्विटर पर हमला किया, जो टॉप ट्रेंड पर रहा. बता दें कि इससे पहले डॉ रमन का उल्टा चश्मा भी ट्विटर पर टॉप ट्रेंड पर रहा था. अभी कुछ दिनों से भाजपा और कांग्रेस ट्विटर पर एक दूसर पर जमकर हमले कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के समय भी ऐसा ही ट्विटर वार चला था.