लखनऊ. यूपी लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) भर्ती के लिए आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया गया है. प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 11 फरवरी 2024 को राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था जिसके बाद से ही अभ्यर्थी इसमें गड़बड़ी होने का दावा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करने के बाद अब समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 को निरस्त करने का मुख्यमंत्री ने आदेश दे दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि परीक्षा आगामी 06 माह में पुनः कराई जाए.
इसे भी पढ़ें – UP Police Paper Leak : दो और आरोपी गिरफ्तार, प्रवेश पत्र समेत कई दस्तावेज बरामद
बता दें कि 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 की शनिवार को समीक्षा की गई. इस परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र के कतिपय प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके संबंध में शासन द्वारा सर्व साधारण को परीक्षा को प्रभावित करने से संबंधित तथ्यों के साक्ष्य उपलब्ध कराए जाने की विज्ञप्ति निर्गत की गई थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक