पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. सोशल मीडिया में इन दिनों दंतेवाड़ा के भाजपा उम्मीदवारों की सूची वायरल हो रही है. जिसमें उन उम्मीदवारों की पूरी कुंडली लिखी गई है. दरअसल इस पत्र में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की एक रिपोर्ट बनी हुई है. खबर है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर ही उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगनी है.
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद इस तरह के पत्र हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते है. बताया जा रहा है कि यही पत्र पार्टी के आलाकमान को भी भेजा गया है. सवाल ये है कि ये गोपनीय पत्र आखिर वायरल कैसे हुआ या फिर इसे जानबुझकर वायरल कर ये रिपोर्ट सार्वजनिक की जा रही है. बहरहाल, आप भी इस रिपोर्ट को पढ़िये और अनुमान लगाइये की किसने इसे वायरल किया होगा.
ये पत्र दंतेवाड़ा के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रहा है. इसमें सम्भावित प्रत्याशियों की कुंडली लिखी गई है. इस पत्र के वायरल होते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. इस पत्र में तीन लोगों का नाम दिया गया है. जिसमें किसी को सरल स्वभाव का बताया गया है तो किसी की सक्रियता पर सवाल उठाया गया है. तो किसी को जनता के बीच मिलनसार बताया गया है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होने वाले है, जिसमें पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीट पर होना है. जिसमें दंतेवाड़ा का नाम भी शामिल है. वहीं दूसरा चरण 20 नवंबर को 72 सीटों पर होना है. जिसका चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आने है.