अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी है, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की है। शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी। यह मामला उमरियापान थाना क्षेत्र के पचपेढ़ी का है। जहां करीब एक सैकड़ा लोगों का धर्म परिवर्तन हुआ है।
जिले के थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ग्राम पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें गांव के वरिष्ठ लोगों ने संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में धड़ल्ले से धर्मांतरण होने की शिकायत टीआई की। जिस पर उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी है। कोई शिकायत नहीं कर रहा है। शिकायत होगी तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार को प्रार्थना सभा होती है, जिसमें भोले भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाया जाता है। पहले भी ग्राम कोसमघाट में धर्मांतरण मामले की शिकायत मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय ने एसपी अभिजीत रंजन से की थी। एसपी के निर्देशन पर एसडीओपी अखिलेश गौर मामले की जांच कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक