ये फिश आपके नाखून के  बराबर, लेकिन आवाज बंदूक  की गोली से भी तेज

धरती पर एक से एक मिस्टीरियस क्रिएचर है, जिनके बारे में जानकर हम अक्सर हैरान हो जाते हैं.

अब साइंटिस्ट्स को दुनिया की सबसे छोटी फिश मिली है, जिसकी चौड़ाई एडल्ट ह्यूमन के नाखून के बराबर है.

लेकिन ये छोटी सी दिखने वाली फिश बंदूक की गोली से भी तेज आवाज निकालती है. इसे  सुनकर कोई भी कांप उठेगा.

इस अनोखी मछली का नाम 'डेनियोनेला सेरेब्रम' है, जो सिर्फ 12 मिलीमीटर लंबी है और पूरी तरह पारदर्शी नजर आती है.

PNAS जर्नल में पब्लिश रिसर्च की लीड ऑथर वेरिटी कुक ने कहा कि डेनियोनेला सेरेब्रम  की आवाज इतनी तेज है  कि मछली के टैंकों के पास  से अगर आप गुजरें तो  आवाज सुनकर डर जाएंगे.

उन्होंने कहा, यह असाधारण है, क्योंकि मछल‍ियां बहुत छोटी हैं और आवाज बहुत तेज.

पहले तो उन्‍हें समझ ही नहीं आया क‍ि इतनी तेज आवाज  कहां से आ रही है.

फ‍िर जब उन्‍होंने माइक्रोफोन और हाई-स्पीड वीडियो रिकॉर्डिंग का उपयोग क‍िया तो मछल‍ियों की आवाज समझ आ गई.

मछल‍ियों की आवाज का ज्‍यादातर ह‍िस्‍सा पानी में वापस परावर्तित हो जाता है. इसलिए जब आप मछली के टैंकों के पास खड़े होते हैं, तो पानी में कंपन देख सकते हैं.

कुक ने कहा, मुझे इस आकार का कोई दूसरा जानवर नहीं मिला जो इतनी तेज आवाज निकालता हो.