Rajasthan News: महामंदिर थानान्तर्गत भदवासिया बस स्टैण्ड के पास खुदाई में सोना मिलने का झांसा देकर एक ग्रामीण को नकली सोना बेचकर 3.10 लाख रुपए ऐंठ लिए. जांच में सोने की जगह धातु निकलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.
पुलिस के अनुसार भोजासर थानान्तर्गत गांधी सागर के सांईसर गांव निवासी भूराराम पुत्र बगड़ूराम बिश्नोई एम्स से दवाई लेने के लिए 4 फरवरी को बस से भदवासिया बस स्टैण्ड आया था, जहां से वो सिटी बस में एम्स के लिए रवाना हुआ था. सिटी बस में एक अनजान व्यक्ति से मुलाकात हुई. उसने गांव से घी लाने के बारे में बात की. फिर बातों ही बातों में उसने कहा कि मकान बनाने का कार्य करने के दौरान उसने सोना मिला था. जो उसे बेच देगा. फिर उसने भूराराम के मोबाइल नम्बर लिए थे. इसके बाद वह पीड़ित से सम्पर्क में रहा.
जांच में हुई असली सोने की पुष्टि
गत 20 फरवरी को पीड़ित फिर से दवाई लेने एम्स आया, जहां गेट के बाहर अनजान व्यक्ति उसे मिल गया था. पीड़ित ने उसे एक किलो घी देकर 800 रुपए लिए थे. फिर आरोपी ने उसे नकली सोना दिखाया. उसमें से कुछ टुकड़ा तोड़ जांच करने के लिए दे दिया था. गांव जाकर सुनार से जांच करवाया तो उसके सोने के होने की पुष्टि हुई. 28 फरवरी को वह फिर दवाई लेने भदवासिया बस स्टैण्ड पहुंचा. करीब आधे घंटे बाद आरोपी बस स्टैण्ड पर ही आ गया, जहां उसने नकली सोना देकर 3.10 लाख रुपए ले लिए. गांव जाकर जांच करवाई तो उसके नकली होने की पुष्टि हुई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जेल नहीं जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप: हश मनी केश में मिली बड़ी राहत, सभी मामलों में बिना शर्त हुए रिहा
- फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानें सील, 310 क्विंटल चावल से लदा ट्रक जब्त
- Live-in में ‘Love’ का चैप्टर क्लोजः दिलरुबा को लवर ने दी दिल दहला देने वाली मौत, फ्रिज में भरकर बचता रहा कातिल, फिर 9 महीने बाद ऐसे खुली पोल
- ‘वसूली यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी यादव’, नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को बताया पुरानी ब्रीड, कहा- अब खेला नहीं मेला लगेगा…
- पंजाब : इस दिन अस्पताल जाना पड़ सकता है भारी, जाने क्या है मामला