अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बड़ा हादसा हो गया। क्रासिंग के दौरान यात्री बस और ट्रक आपस में टकरा गए। जिससे बस सवार सात यात्री घायल हो गए। जिसमें से तीन की हालत नाजुक है। जिन्हें इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।

टीचर की हत्या का खुलासा: 15 हजार के लिए भतीजे ने मौसी को उतारा था मौत के घाट, बिस्तर पर इस हालत में मिली थी लाश

जानकारी के मुताबिक, घटना गैरतगंज के गड़ी घाटी की है। दरअसल क्रासिंग के समय बस और ट्रक की आपस में टकरा गए। इस हादसे में 7 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।

जहां तीन की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज देकर भोपाल रेफर दिया गया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि यात्री बस सागर से रायसेन आ रही थी और ट्रक रायसेन की ओर से सागर जा रहा था, तभी गड़ी के डेंजर जोन कहे जाने वाले स्पॉट पर यह हादसा हो गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H