308 साल का हुआ इंदौर, जानिए कैसे हुई थी इसकी स्थापना

3 मार्च 2024 को इंदौर 308 साल का हो गया है।

छोटी से बस्ती से व्यापार के लिए इंदौर इतना मशहूर कैसे हुआ इसकी कहानी बड़ी दिलचस्प है।

कहा जाता है कि 1716 में इंदौर में राव राजा नंदलाल मंडलोई ने व्यापार शुरू किया था।

उन्होंने मुगल सल्तनत और मराठा सल्तनत से इंदौर के व्यापार को टैक्स फ्री कराया था।

उस समय अफगानिस्तान और चीन तक इंदौर की हुंडियां मान्य की जाती थी।

आज से 308 साल पहले मुगलों से मिली सनद से इंदौर के व्यवसायिक केंद्र बनने की शुरुआत हुई थी।