भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं रविवार यानी 3 मार्च को प्रदेश के 21 शहरों में बारिश देखी गई। इधर दतिया के काली पहाड़ी ग्राम में रात को हुई बारिश के साथ ओले भी गिरे। बेमौसम हो रही बारिश से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है।
इन जिलों में हुई बारिश
मध्य प्रदेश के नौगांव में सबसे अधिक 34 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं ग्वालियर में 24.4, दतिया में 17.2, उमरिया में 7.6, टीकमगढ़ में 11, गुना में 8.4, सीधी में 5.8, पचमढ़ी में 4.6, सतना में 3.8, नरसिंहपुर एवं सिवनी में तीन मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं 12 जिले टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, रायसेन, श्योपुरकलां, निवाड़ी और पन्ना में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी देखी गई।
Satpura Tiger Reserve: बाघिन ने गाय का किया शिकार, सैलानियों ने बनाई VIDEO, देखें
उधर दतिया के काली पहाड़ी ग्राम में देर रात तेज बारिश हुई। साथ ही ओले भी गिरे। इस बेमौसम बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि के कारण किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार यहां 100 ग्राम से अधिक भारी ओले गिरे। जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ। तो कच्चे घरों के छप्पर भी टूट गए।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञानियों की माने तो वातावरण में नमी मौजूद रहने की वजह से सोमवार को ग्वालियर व शहडोल संभाग के जिलों के साथ साथ आलीराजपुर, धार, मुरैना, श्योपुर कलां, रीवा, मैहर, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, पांढुर्ना, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक