शिवा यादव, दोरनापाल. कोंटा विधायक कवासी लखमा क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारियों के बचाव में उतर गए हैं. लखमा ने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले हार चुकी है, इसलिए वे कर्मचारियों की शिकायत कलेक्टर से किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बदले की भावना से काम करते हैं, लेकिन मैं उसकी शिकायत नहीं करता. चुनाव आयोग से अपील है कि भाजपा की इस फर्जी शिकायत को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
विधायक कवासी लखमा ने आज प्रेस कॉन्फेंस में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज देव चुनाव के पहले ही हार मान चुका है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ईमानदार अधिकारियों को हटाना चाहता है. 15 साल तक अधिकारी और कर्मचारी को भारतीय जनता पार्टी के प्रशासन में काम किया है, तब कोई दिक्कत नहीं हुई और आज ये कर्मचारी चुनाव आयोग के अधीन ईमानदारी से काम कर रहा है तो उसको दिक्कत हो रही है.
कवासी लखमा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे 15 साल से भ्रष्टाचार नहीं दिखा, लापरवाही नहीं दिखी, अब चुनाव हारने के डर से अधिकारियों पर ठीकर फोड़ा जा रहा है. सुकमा संवेदनशील क्षेत्र है लोग मजबूरी में नौकरी करता है. और आज उन्हें मानिसक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
लखमा ने कहा कि भाजपा क्षेत्र के 21 अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है. भाजपा क्षेत्र में हार रही है, इसलिए यहां से अधिकारियों को हटाया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम हो रहा है, उसमें निष्पक्ष चुनाव की बता कही जा रही है. इस बारे में मैं गांव में भी लोगों से पूछा हूं कि चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल दारू बांटेंगे, रुपए बांटेंगे इसको रोकने का काम प्रशासन ने बीड़ा उठाया है. उसको रोकने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रहे हैं. कर्मचारी जो मेहनत कर रहे हैं मैं उनके साथ हूं, जब भी चुनाव होता है तो यहां भाजपा के लोग बदले की भावना से काम करते हैं, लेकिन मैं उसकी शिकायत नहीं करता. मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि भाजपा की इस फर्जी शिकायत को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
जोगी जान गए हार रहे इसलिए सीपीआई से गठबंधन किया
कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया(सीपीआई) के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अजीत जोगी राजनीति के अच्छे जानकार है. अजीत जोगी जान गए कि कोंटा और दंतेवाड़ा से जीत नहीं सकते, वे अपनी बला टालना चाहते थे इसलिए सीपीआई से गठबंधन किया है.
छबिंद्र को समझाएंगे
छबिंद्रा कर्मा के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कवासी लखमा ने कहा कि छबिंद्र को समझाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया की यह सब भाजपा की साजिश है. भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना चाहते हैं. बता दें कि शनिवार को छबिंद्र कर्मा ने अपनी मां देवती कर्मा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. छबिंद्र ने कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए चुनाव लड़ने की बात कही है.