नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में यूजीसी के द्वारा ‘उच्च शिक्षा में डिजीटल पहल’ विषय पर कार्यशाला रखी गई। कार्यशाला में देशभर से लगभग 250 यूनिवर्सिटी शामिल हुई।सम्मेलन में आईएसबीएम के कुलपति डीएन देशपांडे ने उच्च शिक्षा में डिजिटलाइजेशन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा की गई पहल पर प्रजेंटेशन दिया। देशपांडे के प्रजेंटेशन की सभी ने जमकर सराहना किया।

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आईएसबीएम ने काफी काम किया है. यहां जिन लोगों ने प्रेसेंटेशन दिया उन लोगों में से सिर्फ 8 प्रजेंटेशन का चयन उच्च शिक्षा में डिजीटल माध्यमों के विशिष्ट उपयोग के लिए किया गया। इसमें से देशपांडेय का प्रेंसेटेशन भी चयनित हुआ.

इस सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने किया था.