शब्बीर अहमद, भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज मध्य प्रदेश में तीसरा दिन है। राहुल गांधी की यात्रा राघोगढ़ पहुंच चुकी है। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये यात्रा नफरत के बीच मोहब्बत के दुकान की है। उन्होंने कहा कि हमने इस यात्रा में न्याय जोड़ दिया क्योंकि जनता के साथ अन्याय हो रहा है। कांग्रेस नेता ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे है।
खराब मौसम के कारण नहीं उड़ पाया हेलीकॉप्टर: ग्वालियर पहुंचे राहुल गांधी, सड़क मार्ग से शिवपुरी के लिए हुए रवाना, न्याय यात्रा में होंगे शामिल
राहुल ने कहा- देश में पब्लिक सेक्टर की यूनिट कांग्रेस लेकर आई। हम चाहते हैं कि 90 प्रतिशत भारतीयों को न्याय मिले। इसके लिए क्रांतिकारी कदम है- जातिगत जनगणना। इससे पता चल जाएगा कि किसके हाथ में कितना धन है?’ साथ ही राहुल ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा मोदी जी ने गरीब किसानों का कोई कर्ज माफ़ नहीं किया है। बल्कि 90 परसेंट गरीब किसान छोटे व्यापारी के जीएसटी के टैक्स से मिले पैसों से उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर देते हैं है। वहीं अग्निवीर से गरीबों का सेना का रास्ता बंद कर दिया।
Loksabha Election 2024: BJP के लिए जीत का गढ़ बन चुकी है सतना सीट, पटेल और ब्राम्हण वोटरों ने बनाया भाजपा का अभेद किला, दो पूर्व CM यहां से हार चुके हैं चुनाव
राहुल ने कहा 20 हजार लोगों को भेल से इनडायरेक्ट रोजगार मिला। कांग्रेस के स्थापित पब्लिक सेक्टर कंपनिया भेल, बीएसएनएल सब में गरीब के रास्ते बंद कर दिया। जातीय जनगणना देश का x ray है सबको पता चल जायेगा चोट कहां और किसको लगी है। उन्होंने कहा जब मैं जातीय जनगणना की बात कर रहा हूं तो मोदी जी कह रहे हैं कोई जाति ही नहीं केवल 2 ही जाती हैं अमीर और गरीब। उन 20 से 25 अमीरों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर देते हैं। महंगाई बेरोजगारी किसान और मजदूरों की बात नहीं होती।राहुल ने कहा अमीर की शादी की बात होती है ये हैं नरेंद्र मोदी का हिंदुस्तान है, इसे हम बदलना चाहते हैं। रोजगार मिले, बैंक के दरवाजे आपके लिए खुलें यही हम चाहते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक