संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से बड़ी खबर सामने आई है। आज भोपाल लोकायुक्त की टीम द्वारा विदिशा के मछली विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी संतोष कुमार दुबे को लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। शिकायत के बाद विभाग के अधिकारी ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

Bharat Nyay Yatra: राघौगढ़ पहुंची राहुल की ‘न्याय’ यात्रा, BJP और RSS पर जमकर साधा निशाना, बोले- नफरत के बीच मोहब्बत की दुकान है ये यात्रा  

बासौदा निवासी हरिराम रैकवार नामक व्यक्ति की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। वहीं बासौदा निवासी हरिराम रैकवार ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपए में एक ऑटो खरीदा था। जिसमें योजना के तहत कुछ छूट भी मिलना था। वरिष्ठ अधिकारी संतोष दुबे ने प्रधानमंत्री योजना से जो ऑटो खरीदा उसकी राशि निकलवाने के नाम पर 20 से 25 पर्सेंट कमीशन मांगा गया।

बैठक से निकलते ही बेहोश हुई अधिकारी, SDM ने गाड़ी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

अंत में जाकर 50 हजार की राशि में सौदा तय हुआ। फरियादी द्वारा जब 20 हजार नगद दिए गए तो मछली विभाग का भ्रष्ट अधिकारी नहीं माना और उसने 50 हजार की मांग करी, परेशान होकर फरियादी ने इस बात की शिकायत 23 फरवरी को भोपाल लोकायुक्त में की और आज लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों मछली विभाग के अधिकारी एसके दुबे को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

Loksabha Election 2024: BJP के लिए जीत का गढ़ बन चुकी है सतना सीट, पटेल और ब्राम्हण वोटरों ने बनाया भाजपा का अभेद किला, दो पूर्व CM यहां से हार चुके हैं चुनाव

वही संबंध में भोपाल लोकायुक्त निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि 23 फरवरी को हमें गंजबासौदा निवासी हरिराम रैकवार द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि मत्स्य विभाग के अधिकारी एसके दुबे ने प्रधानमंत्री योजना के तहत राशि निकालने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांगी। जिसके तहत आज कार्यवाही की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H