कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधरने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच ग्वालियर में एक दंपति ने यातायात पुलिस के साथ मारपीट की। महिला के पति ने गाली गलौज भी की और वहां से भागने का प्रयास किया । लेकिन पुलिस ने दंपति को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और पूछताछ शुरू की।
दरअसल, यातायात पुलिस के साथ ड्यूटी कर रहे एसएएफ जवान विशंभर दयाल गोस्वामी को रॉन्ग साइड आ रही महिला और उसके पति ने न सिर्फ गाली गलौज देकर झगड़ा किया बल्कि महिला शिवानी ने विशंभर दयाल गोस्वामी को थप्पड़ भी मार दिया। पुलिस ने एसएएफ जवान की शिकायत पर अब गदाईपुरा राठौर चौक में रहने वाली शिवानी सोलंकी और उसके पति पवन सोलंकी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली गलौज करने और सैनिक के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।
दरअसल शिंदे की छावनी स्थित निजि अस्पताल के नजदीक ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक्टिवा गाड़ी पर अपने पति पवन सोलंकी के साथ शिवानी गलत दिशा में घुस गई रोकने पर वह अभद्रता करने लगी और उसने विशंभर दयाल नामक एसएएफ कर्मचारी को थप्पड़ रसीद कर दिया। इसके बाद वह गाली गलौज कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने दोनों दंपति को पकड़ लिया और थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक