दिल्ली. वाट्सएप और फेसबुक की वजह से पति-पत्नी के बीच तलाक होने की खबर तो आपने पढ़ी होगी, लेकिन गूगल स्ट्रीट व्यू की वजह से भी पति-पत्नी के बीच तलाक होने लगा है. ऐसा ही एक मामला दक्षिण अमरिकी देश पेरू में सामने आया है, जहां गूगल स्ट्रीट व्यू में पत्नी को अपने प्रेमी के साथ देख पति ने तलाक दे दिया.
सरकारी बंदिशों की वजह से गूगल स्ट्रीट व्यू हमारे देश में भले ही ज्यादा लोकप्रिय न हो पाया हो, लेकिन विदेशों में काफी लोकप्रिय है. इसके पीछे वजह भी है, इसमें आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए दुनिया के किसी भी देश, जहां गूगल को स्ट्रीट व्यू के लिए अनुमति मिली हो, के शहर और ऐतिहासिक स्थलों का 360 डिग्री में नजारा देख सकते हैं, 360 डिग्री नजारा दिखाने के लिए गूगल ने खास कैमरा इजाद किया है.
दूसरे मर्द के साथ दिखी पत्नी
ब्रिटिश अखबार डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, पेरू का रहने वाला व्यक्ति राजधानी लीमा के प्रसिद्ध पुल पर पहुंचे के लिए गूगल स्ट्रीट व्यू पर रास्ता तलाश रहा था कि रास्ते में उसे एक महिला अपनी गोद में सिर रखे मर्द के बालों को सहलाते दिखी. (आप भी देखें नजारा) महिला के कपड़ों को देखकर उसे शक हुआ, और जब उसने अपनी पत्नी से इस पर जवाब-तलब किया तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ होने से इंकार नहीं कर सकी. इसके बाद पति-पत्नी के बीच तलाक हो गया.