Rajasthan News: महाकालेश्वर मंदिर के पास रहने वाले एक पुजारी को उसकी फेसबुक फ्रेंड ने निवेश के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए. रुपए वापस मांगे और नहीं दिए तो उसने कोर्ट के जरिए केस दर्ज करवाया.
महिला ने निवेश के नाम पर 10 लाख रुपए ले लिए, उसने पुजारी को झांसा दिया कि वह इसके बदले में कई गुना रिटर्न दिलाएगी. शुरुआत में तो कुछ रुपए दिए लेकिन बाद में रुपए देने बंद कर दिए. रुपए मांगने पर नहीं दिए तो पुलिस को की. केस दर्ज नहीं किया तो कोर्ट में परिवाद देकर केस दर्ज कराया. जालेची झालरा किला रोड पर रहने वाले हरीश (31) पुत्र राजेंद्र व्यास ने बताया कि फेसबुक पर मोनिका पत्नी बंशीधर बोहरा नामक महिला से दोस्ती हुई.
इसके बाद उसने शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कहा. बताया कि यदि वह उसके बताए अनुसार निवेश करेगा तो उसे कई गुना मुनाफा होगा. तीन किस्तों में मोनिका को 10 लाख रुपए दे दिए. शुरुआत में तो उसने कुछ रुपए वापस किए लेकिन इसके बाद उसने रुपए देना बंद कर दिए.
कई बार रुपए वापस मांगने के प्रयास किए, लेकिन मोनिका ने टालमटोल शुरू कर दी. इसके बाद उनसे पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले में केस दर्ज नहीं किया. मजबूर होकर उसने कोर्ट की शरण ली और इस्तगासे के माध्यम से सूरसागर थाने में केस दर्ज कराया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Gwalior News: निगम परिषद की बैठक में टेंडर पर जमकर हंगामा, सभापति ने पुनर्विचार निरस्त करने के दिए निर्देश
- दिल्ली चुनाव के Exit Poll पर एक्टर का विवादित बयान, विपक्ष के नेता को कहा बेवकूफ
- 1, 2 नहीं बिछ गई 8 लाशें: दूषित भोजन ने निगल ली आठ जिंदगी, नजारा देख थर्रा उठा इलाका
- Bihar News: दरभंगा में 2 दिवसीय कृषि यांत्रिकरण किसान मेला का हुआ उद्घाटन
- सावधान हो जाइए! नेकबैंड फटने से युवक की मौत, बुरी तरह झुलसी सीने और पेट की खाल, जानिए दिल दहला देने वाली घटना