न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में उधारी का पैसे मांगने पर एक युवक को नकली चेक थमा दिया गया। चेक को बैंक में जमा करने पर वह फर्जी निकाला। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, यह मामला जिले के काेतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि फरियादी निर्भय सिंह शर्मा ने अकील अहमद को 47 हजार 850 रुपये को उधारी दिए थे। उधारी के पैसें बार-बार मांगने के बाद भी वह नहीं दे रहा था। जिसके बाद अकील कम्प्यूटर दुकान से नकली चेक बनाकर उसका प्रिंट आउट निकाला और निर्भय को थमा दिया। जब वह चेक को बैंक में किया तो चेक फर्जी निकला।
चाट का पैसा मांगना पड़ा भारी: ग्राहक ने ठेला चालक पर चाकू से किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना
इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी केस दर्ज कर आरोपी अकील अहमद और कम्प्यूटर दुकान संचालक विनय कुमार पटेल गिरफ्तार किया। पुलिस ने विनय के कब्जे से कम्प्यूटर, प्रिंटर्स और ब्लैंक चेक जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायायल में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुराने विवाद में मारपीट: दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे, तीन गंभीर घायल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक