शुभम जायसवाल,राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार को पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा शेरपुरा गांव में कल के अपने अंतिम पड़ाव पर थी। राहुल गांधी किसानों से खाट पर बैठकर मुलाकात व बातचीत कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का आना जाना भी चलता रहा। ऐसे में भोपाल से आए विधायक आरिफ मसूद को खाट पंचायत में एंट्री नहीं मिली।
दरअसल सोमवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा रोड शो के बाद देर शाम को शेरपुरा गांव पहुंची। जहां राहुल किसानों से खाट पर बैठकर पंचायत कर रहे थे। उनसे मिलने के लिए कई कांग्रेस नेता भी पहुंचे उन्हीं में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी शामिल थे जिन्हे राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बाहर ही रोक दिया और उन्हें अंदर एंट्री नहीं दी गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि आरिफ मसूद ने जयवर्धन सिंह को फोन करके बाहर भी बुलाया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने जयवर्धन की बात भी नहीं मानी। राहुल गांधी से मिलने वालों के लिए स्वयं उनके ऑथराइज्ड करने का हवाला देकर सहयोग करने की अपील की। हालांकि कुछ देर के बाद आरिफ मसूद को अंदर आने की अनुमति मिल गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक