मोहाली. सेक्टर-67 स्थित सीपी माल के बाहर सोमवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी में जम्मू के कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजेश डोगरा उर्फ मोहन चीर के तौर पर हुई है. पंजाब पुलिस ने बताया कि राजेश डोगरा अपने 2 दोस्तों के साथ मॉल घूमने आया था.
स्कॉर्पियो समेत 2 गाड़ियों में आए हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. मृतक के दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग और एडीजीपी जसकरन सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी राजेश डोगरा की रेकी कर रहे थे और जैसे ही वह मॉल से बाहर निकला तो उस पर फायरिंग कर दी गई.
पुलिस के अनुसार, 4-5 हमलावरों ने 32 बोर और 45 बोर की पिस्टल से फायरिंग की. बताया जा रहा है कि 17-18 राऊंड फायरिंग की गई है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है. पुलिस को शव के पास गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं. शव सड़क पर मिला है. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. मौके पर लगभग एक दर्जन खोल मिले हैं.
- गाबा में जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा: कपिल देव के 2-2 वर्ल्ड रिकार्ड्स को किया ध्वस्त, इमरान खान की भी की बराबरी
- युवती से गैंगरेपः सामूहिक दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, एक युवक मोहल्ले का ही रहने वाला
- CG News : तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, चालक फरार
- लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! खाते में आएंगे तीन हजार रुपए, करना होगा इस दिन का इंतजार
- Margashirsha Purnima: आज के दिन दीपदान से मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद, जानें दान का महत्व…