चंडीगढ़. पंजाब में शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जिसके अनुसार यहां के मीडिल स्कूलों को बंद करने की बात कही गई है. यह जानकारी विधानसभा में चल रहे बजट सत्र से निकल कर सामने आई है. बता दें की शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा विधानसभा के आज बजट सत्र के दौरान मीडिल स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव दिया गया. जिस पर सहमति बनती नजर आ रही है.
सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राज्य में कई मीडिल स्कूल ऐसे है, जहां बहुत ही कम बच्चे हैं. कई स्कूलों में 10 से 12 बच्चे हैं. ऐसे में इन स्कूलों को चलाने का कोई मतलब नहीं है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन स्कूलों को बंद करके एक अच्छा स्कूल बनाया जा सकता है. जहां अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकती है.
शिक्षा मंत्री द्वारा इस प्रस्ताव को लेकर हाऊस का साथ मांगा गया. अब देखने की बात यह है कि इस पर सहमति बनती है कि नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक