तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में पुलिसकर्मियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर पैदल यात्रा करने वाले युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के निवासी गौरव मालवीय नमक एक युवक माउंट एवरेस्ट के लिए पैदल यात्रा कर रहा है, देर रात वह मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र कुशवाहा ढाबा के पास रुका हुआ था, तभी अमरपाटन थाना पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ पूछताछ करने के बहाने जमकर मारपीट की।  

पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा: 200 से ज्यादा CCTV खंगाल कर पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

पीड़ित युवक अब न्याय की गुहार लगा रहा है, पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत्त थे और उसका मोबाइल फोन और ब्लूटूथ भी जब्त कर लिया था। काफी मिन्नतों के बाद युवक को उसका फोन और ब्लूटूथ लौटाया गया। मैहर जिले की पुलिस ने युवक के साथ ज्यादती की, युवक ने मारपीट का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। वहीं वीडियो में युवक रोते हुए मध्य प्रदेश पुलिस की बेरहमी बता रहा है। 

‘हप्पू की उलटन पलटन’ की टीम पहुंची उज्जैन: बाबा महाकाल का दर्शन कर लिया आशीर्वाद, टीवी शो में सफलता के लिए जताया भगवान का आभार

दरअसल उत्तर प्रदेश का एक युवक पर्यावरण को बचाने पैदल ही यात्रा में निकल पड़ा है, 12 राज्यों से पैदल यात्रा कर 2 लाख 74 हजार किलोमीटर चल कर अमेरिका का रिकार्ड तोड़ने का युवक का लक्ष्य है।  कोसांबी के रहने वाला  युवक गौरव मालवीय, जो की पर्यावरण को बचाने पैदल यात्रा कर रहा है। युवक का लक्ष्य पैदल यात्रा कर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना और वहां से वापस आने के बाद अपनी जमीन पर एक लाख पौधे लगाने और यात्रा के दौरान करीब एक लाख लोगों तक पौधे पहुंचाएगा।  

गौरव ने बताया कि पर्यावरण को बचाने का उद्देश्य है, युवक की माने तो वह 13 सितंबर 2021 से कोसांबी से यात्रा शुरू की है, अब तक करीब 65 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर चुका है, जो की 2029 तक 2 लाख 74 हजार किलोमीटर पैदल चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है। युवक ने बताया की इस लक्ष्य को पाने के साथ ही अमेरिका का 1 लाख 40 हजार का किलोमीटर का पैदल यात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटेगा। गौरव ने बताया की पैदल यात्रा के साथ ही एक लाख पौधे लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है।  यात्रा पूरी होते ही माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर वापस आने पर एक लाख पौधे अपनी जमीन में लगाऊंगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H