किस राज्य में सबसे ज्यादा जवान VIP सुरक्षा में तैनात…

देश में अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां वीआईपी और वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं. इनमें CISF एक पैरामिलिटी फोर्स है.

सरकारी संपत्ति जैसे एयरपोर्ट, मेट्रो, बंदरगाह आदि की सुरक्षा करने का जिम्मा इसी फोर्स के पास है.

साथ ही CISF(Central Industrial Security Force) देशभर में VIP सुरक्षा भी करता है.

CISF की स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) विंग वीआईपी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है.

2022-23 की सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, 144 वीवीआईपी/वीआईपी को एसएसजी/सीआईएसएफ सुरक्षा प्रदान की जा रही है.

2019 में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 3142 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में जवान तैनात थे.

इसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब 2594 था. बिहार में 2347, हरियाणा में 1355 और झारखंड में 1351 खास लोगों को सुरक्षा मिली हुई थी.

दिल्ली पुलिस ने 501 व्यक्तियों की निजी सुरक्षा देने के लिए सबसे ज्यादा 8182 कर्मी तैनात किया है.

राजधानी दिल्ली में तमाम केंद्रीय मंत्रियों और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों का आवास है.

VIP Protection: क्या है Z+ सुरक्षा, जानिये देश में किसे किस तरह की सुरक्षा मिली है?