अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से लोन दिलाने के नाम पर आदिवासियों से धोखाधड़ी का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में फरियादियों ने थाने में शिकायत कर पैसे वापस दिलाने और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं समस्या निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला ढीमरखेड़ा थाना के ग्राम सगोना का है। जहां आदिवासी महिला-पुरुषों से लोन दिलाने के नाम पर धोखाखड़ी की गई है। महिलाओं ने बताया कि उमरिया पान थाना क्षेत्र के घुघरा निवासी विपिन दुबे लोन दिलाने के नाम पर उसने पैसों का लेनदेन किया।
किसानों ने खोला मोर्चा: विधानसभा चुनाव में किए वादे फिर दिलाए याद, आंदोलन की दी चेतावनी
महिलाओं की मानें तो लंबे समय के बाद भी लोन नहीं मिलने के बाद उन्होंने पैसे वापस मांग, लेकिन वह उनके पैसे वापस नहीं कर रहा है। इस मामले में पुलिस थाने पहुंचकर महिला पुरुषों ने पैसा वापस दिलाने और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं होता है तो आंदोलन करने करेंगे। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक