पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को अन्य किसान संगठन दिल्ली कूच करने वाले हैं. रेलवे और मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अपनी कई मांगों को लेकर किसान लंबे समय से पंजाब-हरियाणा से लगे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हैं. वहीं, आज के मार्च को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि आज 12 बजे से 4 बजे तक देशभर में आपको एक बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है हरियाणा पुलिस भी बॉर्डर पर मुस्तैदी से तैनात है. इस आंदोलन के दौरान किसानों और सरकार के बीच चार दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन समाधान नहीं निकल सका है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि 12 बजे से 4 बजे तक देशभर अलग-अलग जगह किसान आंदोलन करेंगे.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र सरकार कहती थी कि किसानों के दिल्ली आने पर कोई ऐतराज नहीं. लेकिन उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉलियां छोड़कर आना होगा. अब देशभर के किसान ट्रेन, बसों, गाड़ियों और यहां तक कि पैदल दिल्ली जा रहे हैं तो फिर वहां इतनी बड़ी संख्या में फोर्स क्यों तैनात कर दी है. इससे साफ है कि सरकार की मंशा साफ नहीं है. हमारा मोर्चा आज 23वें दिन शामिल हो गया है. पंजाब के किसान आगे नहीं जाएंगे. हमारा मोर्चा लंबा चलेगा.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ‘हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम वैसा ही है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं. यह निर्णय लिया गया है कि हम सीमाओं पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे. छह मार्च को देशभर से किसान (दिल्ली) ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से आएंगे.हम देखेंगे कि सरकार हमें वहां बैठने की अनुमति देगी या नहीं.’
किसान नेता सरपंच सिंह पंढेर ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगे नहीं मानती हम आंदोलन जारी रखेंगे. पंढेर ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे आंदोलन को खत्म करना चाहती है इसलिए वह सीरियस नजर नहीं आ रही है. लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले हैं. आज दिल्ली कूच करने के फैसले पर सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान आज दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे. आने वाले दो-तीन दिनों में वह पहुंचेंगे क्योंकि उनको आने में मुश्किल होगी, समय लगेगा. सरवन सिंह पंढेर ने कहा जो रास्ते अभी बंद किए हैं और जंतर मंतर पर धारा 144 लगाई गई है. उसकी हम निंदा करते हैं.
10 मार्च को किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दूसरे राज्यों के किसानों को कहा है कि वो पैदल, ट्रेन या फिर बस से दिल्ली कूच करें. इसके अलावा शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान वहीं बैठ कर अपना आंदोलन चलाएंगे. 10 मार्च को हम पूरे भारत में 12 से चार बजे तक रेल चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है. वहीं, जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि पुरे भारत में बैठे किसानों को यह लड़ाई जीतनी होगी. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों से मीटिंग कर चर्चा कर रही है दूसरी तरफ बॉर्डर पर बैठे किसानों पर अत्याचार कर रही है.