हरियाणा. बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस विभाग मुस्तैद है। इसके लिए अब सभी टोल प्लाजा में भी सुरक्षा व्यवस्था बनाने की पहल की जा रही है। DGP ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर पुलिस की तैनाती की जाएगी।

बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह जरूरी है की शहर के साथ साथ अब बाहरी इलाके में भी सुरक्षा बढ़ाई जाए। इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि टोल प्लाजा में पुलिस तैनात करने से कि इस फैसले से लूट, डकैती, मर्डर जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही हाईवे से भाग रहे अपराधियों को भी आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा।

किया जाएगा सम्मान

इस बारे में DGP ने सभी SP को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपराध नियंत्रण को लेकर अपने जिलों, थानों और चैकियों में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित करें। इससे पुलिस विभाग की सफलता भी सामने आएगी और जबकि, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी इससे लापरवाही की भी कोई गुंजाइश नहीं होगी।