नई दिल्ली. सुभाष प्लेस इलाके में रविवार देर रात तेज रफ्तार एसयूवी खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में एसयूवी सवार एमबीए छात्र की मौत हो गई और उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने डीडी इंट्री के आधार पर लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. 29 वर्षीय बलविंदर सिंह परिवार समेत विकासपुरी इलाके में रहते थे. उनके पिता गुरुवदेव सिंह एमटीएनएल से अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं. दो भाइयों में सबसे छोटे बलविंदर आयरलैंड में एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक मार्च को दिल्ली लौटा था. वह रविवार की रात को शकूरपुर अपने दोस्त योगेश के घर गया था. वहां उनका दोस्त दानिश भी आ गया. योगेश की एसयूवी में सवार होकर तीनों दोस्त देर रात विकासपुरी के लिए निकले थे. सुभाष प्लेस पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में एसयूवी ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
राहगीरों ने घायलों को महाराज अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बलविंदर को मृत घोषित कर दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक की पार्किंग लाइट ऑन नहीं थी.