पलवल. चांदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर रात शादी समारोह में फेरे के दौरान दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इससे दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. जब पंचायत हुई तो बारात बैरंग लौटी.
आरोप है कि फरीदाबाद से बारात जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तो दूल्हा अजीब हरकतें करने लगा. आरोप है कि कि वह नशे में था. जब वह मंडप पर फेरों के लिए पहुंचा, यह देख दुल्हन के परिजनों ने उसे मंडप से उठा दिया. इससे दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. पंचायत के बाद लड़की पक्ष ने पुलिस बुलाई तो तब मामला शांत हुआ. पुलिस दुल्हे और उसके पिता को थाने ले गई.
हालांकि, केस दर्ज नहीं हुआ है. चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के मुताबिक दूल्हे के नशे में होने से लड़की पक्ष ने विवाह करने से इंकार कर दिया.