CRIME NEWS: मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. जहां 2 युवकों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. दोनों खूनी दरिंदों ने तालिबानी तरीके से युवक को मौत के घाट उतारा है. घटना के बाद जिसने भी ये वारदात सुनी उसका दिल दहल उठा. जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने इस खौफनाक वारदात को पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दिया है.
बता दें कि पूरा मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा का है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई. जहां चाकू से गोदने के बाद आरोपियों ने युवक को बाइक पर बांधकर घसीटा भी. इस खौफनाक घटना में युवक की मौत हो गई है. वहीं जब थाना सेक्टर 49 पुलिस आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करने तड़के सुबह गई थी तो इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के मुताबिक पुलिस पर हमला कर भागने की दोनों आरोपी कोशिश कर रहे थे, इस दौरान दोनों हत्या के आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि चाकू लगने से मेंहदी हसन नाम की मौत हुई है. दोनों आरोपी ने पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए युवक की दर्दनाक हत्या कर दी. 4 साल पहले आरोपी के पिता के साथ मेंहदी हसन का विवाद हुआ था. पिता के पुराने विवाद में आरोपी ने मेंहदी हसन को चाकू मारने की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव का पूरा मामला है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें