Lok Sabha Election 2024:  यूपी में बीजेपी प्रत्याशियों के नामोंका ऐलान, लेकिन इस सीट पर फंसी पेंच...

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पहली लिस्ट में ही 51 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.

पार्टी ने लिस्ट में ज्यादातर अपने पुराने प्रत्याशियों पर भी भरोसा जताया है.

लेकिन अब भी कुछ ऐसी सीट हैं जिन पर पेंच फंसी हुई है, चलिए जानते हैं कौन सी है वो सीट...

बीजेपी बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है. इस बीच यूपी की गाजीपुर सीट चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसकी एक वजह ये हैं कि 2019 में जब यूपी में पीएम मोदी लहर चल रही थी तब भी यहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.

बीजेपी के मनोज सिन्हा को मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा के अफजाल अंसारी ने हरा दिया.

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गाजीपुर से बीजेपी सांसद मनोज सिन्हा को पहले रेल राज्य मंत्री बनाया गया फिर उनका कद बढ़ता ही चला गया.

उन्होंने संचार मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी भी निभाई.

2019 का चुनाव आते-आते उनकी गिनती पार्टी के बड़े नेताओं में होने लगी.

बीजेपी ने 2019 के चुनाव में फिर से उन्हें गाजीपुर से उम्मीदवार बनाया गया.

लेकिन, इस बार बीजेपी का ये दांव उलटा पड़ गया और गाजीपुर सीट से मनोज सिन्हा चुनाव हार गए.

यही वजह है कि इस सीट को लेकर चर्चा तेज है,बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है.

अंतरिक्ष में जाने वाली पहली मुस्लिम महिला कौन थी ?