संजीव शर्मा, कोंडागांव। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घोड़ागांव के पास अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में भाजपा कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलावर कपाडिया की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता संतोष पात्रे गंभीर रूप घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कार में सवार होकर किसी कार्य से कोंडागांव से जगदलपुर जा रहे थे. इसी दौरान लगभग साढ़े 3 बजे के करीब उनकी कार कोंडागांव से 22 किलोमीटर दूर जोबा के पास अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई. जिसमें दिलावर कपाड़िया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं संतोष पात्रे को भी गंभरी चोटआई है. जिसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक