Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर 44 घंटे महाकाल देंगे दर्शन, होगी विशेष पूजा
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक जिसे महाकाल की नगरी कहा जाता हैं. उज्जैन में महाशिवरात्रि के पर्व को पूरे 9 दिनों तक बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं.
प्रतिदिन बाबा महाकाल का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाता है और बाबा महाकाल की शादी से संबंधित सभी रस्म भी निभाई जाती हैं.
महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रातः 3 बजे भस्मार्ती के लिए पट खुलेंगे. अल सुबह भस्म आरती होगी.
भस्म आरती के बाद सुबह 7.30 से 8.15 तक दद्योदक आरती, 10:30 से 11:15 बजे तक भोग आरती होगी.
दोपहर 12 से 1 बजे तक तहसील की ओर से अभिषेक-पूजन होगा. शासकीय पूजन के बाद होल्कर एवं सिंधिया परिवार द्वारा अभिषेक किया जाएगा.
महाशिवरात्रि के अगले 9 मार्च को बाबा महाकाल को सप्त धान्य अर्पित किया जाएगा. महाभोग महाआरती के बाद सेहरा दर्शन शुरु होंगे.
और फिर साल में एक बार होने वाली दोपहर की भस्म आरती दोपहर 12 बजे होगी. इस दौरान श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा.
बाबा महाकाल को 3 क्विंटल फूलों का सेहरा चढ़ाया जाएगा और उन्हें दूल्हे की तरह सजाया जाएगा.