शशांक द्विवेदी, खजुराहो। हिंदुस्तान के दिल में आपका स्वागत है, खजुराहो पहुँचते ही जांबाज महिला बाइकर्स के दल ने नारे लगाकर पर्यटन प्रमोट और महिला सुरक्षा का सन्देश लेकर आज खजुराहो पहुंची और बताया कि मध्यप्रदेश में पर्यटन कि दृष्टि से घूमने के लिए बहुत कुछ है,और सुरक्षा कि दृष्टि से भी देखा जाय तो ख़ास तौर से महिलाओं के लिए सुरक्षित भी है। 

Video: जब मकान में घुसा तेंदुए का पूरा परिवार, थमी रह गई सांसें, दशहत में लोग

आपको बता दें कि 2 मार्च को भोपाल से रवाना हुआ 25 से अधिक जांबाज महिला बाइकर्स का दल महिला सुरक्षा और मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने के उद्देश्य को लेकर लिए देश के 6 राज्यों की 25 से अधिक महिला बाइकर आज  सांची, चंदेरी, शिवपुरी कूनो, ग्वालियर ,दतिया, झांसी और ओरछा निवाड़ी से होते हुए खजुराहो पहुंची हुई हैं ।

Mahashivratri special: भक्त और भगवान का संगम है ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, इसके दर्शन बिना अधूरी मानी जाती है तीर्थ यात्रा

महिला बाइक राइडर्स दल का मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के विकास, पर्यटन स्थलों, वन्य प्राणियों, प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों, कला संस्कृति धरोहर के विषय में राष्ट्र व्यापी प्रचार-प्रसार तथा नवाचार पर्यटन की गतिविधि के तहत पर्यटन केन्द्रों के भ्रमण पर निकली हैं, और 8 मार्च को भोपाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर समापन होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H