पंकज सिंह भदौरिया, कोंडागांव. नक्सली सर्चिंग में कुआकोंडा थाना पुलिस ने एक जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर हत्या, लूट और आगजनी की घटना में शामिल होने का आरोप है.
पुलिस के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को थाना कुआकोंडा पुलिस एवं सीआरपीएफ 195 बटालियन ने ग्राम बड़ेगुडरा क्षेत्र में नक्सली सर्चिंग के दौरान एक जनमिलिशिया सदस्य को घेराबंदी करके गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तार नक्सली लिंगा कडटाम पिता देवा कडटाम 20 वर्ष बड़ेगुडरा कांकीपारा का रहने वाला है. नक्सली लिंगा पर हत्या, लूट और आगजनी की घटना में शामिल होने का आरोप है.
बता दें कि गिरफ्तार माओवादी विगत कई वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़कर सुरनार, धनीकरका, बड़ेगुडरा क्षेत्र में सक्रिय था. ग्राम मैलावाड़ा में कलारपारा बस्ती पुल के पुलिस गाड़ी को बम विस्फोट कर हत्या करने की घटना में शामिल था. इस घटना में 7 जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा बडेगुडरा के स्कूल पारा मेन रोड में क्षीर सागर से दूध सामग्री ले जा रहे वाहन को आग लगा कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. वहीं ग्राम बुरदीकरका के ग्राम दुवालीकरका और सूरनार गायतापारा के बीच जंगल में जनअदालत लगाकर हत्या किया था. ग्राम बड़ेगुडरा सोमडूपारा के लोकेश कडतामी के घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या करने की घटना में शामिल था.