नई दिल्ली . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की इमर्जेंसी बैठक बुलाई है. बैठक आज शाम 4 बजे सीएम केजरीवाल के आवास पर होगी. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बिजली आपूर्ति पर सब्सिडी के मुद्दे पर यह मीटिंग बुलाई गई है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली में बिजली पर मिल रही सब्सिडी को लेकर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. बैठक में अगले साल मिलने वाली बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है. हाल ही में विधानसभा में पेश हुए बजट में सब्सिडी योजना को अगले वित्त वर्ष में भी जारी रखने का ऐलान किया गया है.

आगामी वित्त वर्ष के लिए बिजली क्षेत्र के लिए 3,353 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है.माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार बिजली सब्सिडी स्कीम पर कोई बड़ा फैसला कर सकती है. मुफ्त बिजली और पानी के वादे के साथ दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनावों में कमाल कर चुकी आम आदमी पार्टी लोकसभा की लड़ाई में जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार कोई बड़ा दांव चल सकती है.