चंडीगढ़. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी से 260 नेताओं ने दावेदारी ठोक दी है. इनमें से किसे टिकट मिलेगा, यह समय बताएगा. मगर इससे यह तय हो गया है कि पंजाब में भी कमल के फूल पर लड़ने वालों में होड़ मची है. इस कारण संभावना जताई जा रही है कि भाजपा पंजाब में अकाली दल या किसी भी और पार्टी के साथ गठबंधन करने की बजाय अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
पंजाब भाजपा में यह बदलाव चौंकाने वाला है क्योंकि दो साल पहले हुए विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के पास उम्मीदवारों की भारी कमी थी. तब शिरोमणि अकाली दल के साथ गठजोड़ टूटा ही था और भाजपा पूरी तरह तैयार नहीं थी. अकाली दल के साथ गठजोड़ ने उसे बरसों तक शहरों तक सीमित रखा. लोकसभा की तीन सीटें और विधानसभा की 23 सीटों पर वह चुनाव लड़ा करती थी. इसलिए लगभग इन्हीं सीटों तक उसका संगठन सीमित था. भले ही उसने 23 में से कभी 19 विधानसभा जीतकर शहरों में अपनी धाक जमाई हो, लेकिन बीजेपी हमेशा छोटे भाई की भूमिका में रही. ऐसे में पिछले दो साल में जिस तेजी से भाजपा खड़ी हुई, वह हैरान करने वाली बात है. कांग्रेस से भाजपा में आए दिग्गज नेता भी पार्टी की इस रफ्तार और कार्यशैली से चकित हैं.
भाजपा ने दो साल में जो फर्राटा भरा है, उसे आंकड़े बखूबी दिखाते हैं. पंजाब के लगभग 9200 गांवों में वह पहुंच चुकी है. सूबे के 23 राजस्व जिलों को भाजपा संगठन के हिसाब से 35 जिला इकाइयों में बांटा गया है. इनमें कुल 117 विधानसभा सीट 9200 पिंडों में जाकर पंजाब बीजेपी ने बूथ लैवल टीमें बनाई 25000 में से 19,000 चुनाव बूथों पर भाजपा की टीमें बन गईं 50 से 60 लोग रोज पंचायत स्तर पर भाजपा में शामिल होने लगे हैं.
बीजेपी ने हर सीट को 4 से 6 सर्किल में बांटकर सूबे में लगभग 450 सर्किल बनाए है. हर सर्किल को सब-सर्किल बांटा है. इन्हें शक्ति केंद्र कहते हैं. सर्किल में लगभग 40-50 बूथ होते एक हैं तो हैं तो एक सब-सर्किल में 3 से 5 बूथ होते पंजाब में जो लगभग 25,000 से कुछ हैं. बूथ हैं उनका प्रबंध करने के लिए बीजेपी के 6000 से ऊपर सब-सर्किल तैयार इनमें भी लगभग 19 हजार बूथों की बन गई हैं. हैं. टीमें सब-सर्किल इंचार्ज भी नियुक्त किए गए हैं. हर सर्किल में बीजेपी ने लगभग लोगों की टीम बनाई है तो हर इंचार्ज 40 को 3-4 बूथों की व्यवस्था सौंपी है. तरनतारन, अमृतसर देहात, फिरोजपुर, मुक्तसर, मानसा जैसे इलाकों में भी पार्टी गांव-गांव पहुंच गई है.
- 45 लाख का कर्ज लेकर भेजा था विदेश, अवैध प्रवासियों में पंजाब का युवक आया वापस
- यहां मरे हुए लोग भी खा रहे राशन! सरकारी जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
- Bihar News: जीजा ने नाबालिग साली के साथ बनाया यौन संबंध, फिर…
- 38th National Games : लॉन बॉल इवेंट में प्रदेश के लाल का ‘उत्कृष्ट’ प्रदर्शन, तीन बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता असम को दी मात
- Delhi Election 2025: 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, स्ट्रांग रूम्स में हाई सिक्योरिटी, जानें कहां-कहां होगी वोटों की गिनती ?